गाजीपुर में नशे में धुत पीएसी जवान का हाई क्वालिटी ड्रामा, दारू पीकर सड़क पर लेटा, पुलिस ने थाने पहुंचाया
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में एक पीएसी जवान का नशे में धुत होकर सड़क पर लेटने का मामला सामने आया है। यह घटना ताजपुर के यादव मोड़ के पास हुई।
आजमगढ़ पीएसी में तैनात जवान मुकेश कुमार खरवार अपने ससुराल नसीरपुर आए थे। वहां से वह ताजपुर पहुंचे और शराब की दुकान पर दारू पी ली। नशे में धुत होने के बाद वह तिराहे पर जमीन पर लेट गए।
जवान नशे में काफी देर तक वहां पड़ा रहा और ड्रामा करता रहा। इस दौरान वहां से गुजर रहे लोगों ने उसका वीडियो बना लिया। सूचना मिलने पर 112 नंबर की पुलिस गाड़ी, जो रेलवे स्टेशन के बगल में खड़ी थी, तुरंत मौके पर पहुंची।
पुलिस ने पीएसी जवान को करीमुद्दीनपुर थाने ले गई। जैसे ही ससुराल वालों को इसकी जानकारी मिली, वे भी थाने पहुंच गए। उन्होंने बताया कि मुकेश कुमार खरवार गाजीपुर जनपद के भागीरथपुर के पास बढुआ गांव के रहने वाले हैं। वह आश्रित कोटा में पीएसी में भर्ती हुए थे और वर्तमान में आजमगढ़ में तैनात हैं।