गाजीपुर में शराब की दुकान के पास मिला शव, पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के उतरौली में शनिवार सुबह एक कंपोजिट शराब दुकान के पास एक व्यक्ति का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान त्रिलोकपुर निवासी चंद्रशेन गुप्ता (47) के रूप में हुई है।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है। मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया गया है। मौत के कारणों का पता लगाने के लिए शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा जाएगा।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है। आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है, ताकि ज्यादा से ज्यादा जानकारी जुटाई जा सके।