गाजीपुर में अभियोजन कार्यों की समीक्षा, डीएम और एसपी ने दिए अहम निर्देश
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में जिलाधिकारी अविनाश कुमार की अध्यक्षता और पुलिस अधीक्षक डॉ. ईरज राजा की उपस्थिति में रायफल क्लब में अभियोजन कार्यों की मासिक समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
बैठक में अपर जिलाधिकारी (वि.रा.), संयुक्त निदेशक अभियोजन, जिला शासकीय अधिवक्ता, शासकीय अधिवक्ता संवर्ग और अभियोजन संवर्ग के अधिकारी उपस्थित रहे। जिलाधिकारी ने अभियोजकों को प्रभावी पैरवी के माध्यम से अधिक से अधिक आपराधिक मामलों में दोषियों को सजा दिलाने का निर्देश दिया।
जिला मजिस्ट्रेट ने अभियोजन कार्यों की प्रगति की साप्ताहिक समीक्षा के लिए एक विशेष कमेटी का गठन किया। इस कमेटी में अपर जिला मजिस्ट्रेट, अपर पुलिस अधीक्षक (नगर), संयुक्त निदेशक अभियोजन और जिला शासकीय अधिवक्ता शामिल हैं।
उन्होंने गंभीर प्रकरणों और महिला संबंधी अपराधों में विशेष पैरवी कर शीघ्र दोषियों को दंडित करने का निर्देश दिया। साथ ही यह भी निर्देशित किया कि न्यायालय में उपस्थित वादकारियों और गवाहों की गवाही हर स्थिति में अंकित की जाए।