Today Breaking News

गाजीपुर में मांस-मछली की दुकानों से विवाद, कांवड़ यात्रा मार्ग पर स्थित दुकानें हटाने की मांग

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के चौचकपुर मार्केट में मांस और मछली की दुकानों को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। स्थानीय निवासियों ने जिलाधिकारी से इन दुकानों को हटाने की मांग की है।

यह मार्ग गंगा नदी तक जाने का प्रमुख रास्ता है। श्रद्धालु इसी मार्ग से गंगा स्नान के लिए जाते हैं। सावन माह में कांवड़ियात्री भी डीजे और बाजों के साथ इसी रास्ते से गुजरते हैं।

स्थानीय निवासी गोलू सिंह, चंदन सिंह, दीपक कुशवाहा और सबुआ ग्राम सभा के प्रधान उमेश रावत ने इस मुद्दे पर चिंता जताई है। खिजिरपुर चौकी इंचार्ज बृजेश्वर यादव ने कहा कि वे जिलाधिकारी के आदेश का इंतजार कर रहे हैं।

स्थानीय लोगों का कहना है कि धार्मिक भावनाओं को ध्यान में रखते हुए सावन माह के दौरान इन दुकानों को हटाया जाए। यह मांग विशेष रूप से सावन माह की पवित्रता को बनाए रखने के लिए की गई है।


 
 '