Today Breaking News

गाजीपुर के नेशनल हाईवे पर स्ट्रीट लाइट बंद, बाजार में छाया अंधेरा, व्यापारी परेशान

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के बरही स्थित बरही बाजार में नेशनल हाईवे के सर्विस रोड पर लगी स्ट्रीट लाइट की अनियमित व्यवस्था से व्यापारियों में आक्रोश है। स्ट्रीट लाइट या तो जलती नहीं है या फिर मनमाने ढंग से चलाई जा रही है।
इस समस्या के कारण पूरे मार्केट क्षेत्र में अंधेरा छाया रहता है। स्थानीय व्यापारियों ने इस मुद्दे पर गंभीर चिंता जताई है। व्यापारी संतोष गुप्ता, उत्तम बरनवाल, गोपाल बरनवाल, रमेश यादव, हनुमान बरनवाल, सुरेश यादव, हंसराज यादव, सुनील यादव और मनीष पटेल ने इस स्थिति पर रोष व्यक्त किया है।

व्यापारियों का कहना है कि अंधेरे के कारण व्यापार प्रभावित हो रहा है। साथ ही यह स्थिति सुरक्षा की दृष्टि से भी चिंताजनक है। उन्होंने संबंधित विभाग से स्ट्रीट लाइट की नियमित व्यवस्था सुनिश्चित करने की मांग की है।
 
 '