गाजीपुर में राजस्व वसूली बढ़ाने का डीएम ने दिए सख्त निर्देश, शिकायतों का समय पर निस्तारण करने को कहा
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने कर-करेत्तर की समीक्षा बैठक में अधिकारियों को महत्वपूर्ण निर्देश दिए। उन्होंने परिवहन, वन विभाग, स्टाम्प, नगर पालिका समेत विभिन्न विभागों की समीक्षा की।जिलाधिकारी ने वाणिज्य कर और खनन विभाग को राजस्व वसूली बढ़ाने का निर्देश दिया।
उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी अपने लक्ष्य के अनुसार वसूली करना सुनिश्चित करें। आईजीआरएस की समीक्षा में उन्होंने उपजिलाधिकारी और तहसीलदारों को निर्देश दिया कि शिकायतों का निस्तारण निर्धारित समय में करें। शिकायतकर्ता से वार्ता कर समाधान किया जाए। समय पर निस्तारण न होने पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी।
लंबित वादों पर हुई चर्चा सीएम डैशबोर्ड दर्पण पर राजस्व विभाग के साथ बैठक में लंबित और विवादित प्रकरणों के निस्तारण पर चर्चा हुई। जिलाधिकारी ने कहा कि सरकारी योजनाओं का लाभ आम जनता को आसानी से मिलना चाहिए।उन्होंने धारा 24, 116, 80, 34, 33 और 67 के लंबित मामलों के समयबद्ध निस्तारण का निर्देश दिया। बैठक में मुख्य राजस्व अधिकारी आयुष चौधरी सहित सभी संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।