गाजीपुर बिजली विभाग ने शुरू किया मेंटिनेंस कार्य, 40 गांवों की बिजली 9 घंटे बंद रहेगी
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के जमानियां में स्थित 33/11 ताड़ीघाट विद्युत उपकेंद्र में मेंटिनेंस कार्य शुरू हो गया है। इस कार्य पर 15 लाख रुपए खर्च किए जाएंगे। विद्युत विभाग के अधिकारियों की निगरानी में यह काम धनराशि मिलने के चार महीने बाद शुरू हुआ है।
मेंटिनेंस के दौरान सब स्टेशन के अंतर्गत आने वाले 40 गांवों की बिजली सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक बंद रहेगी। इस दौरान 10 एमवीए के पावर ट्रांसफॉर्मर में नया वैक्यूम सर्किट ब्रेकर, सीटी और इनकमिंग केबल लगाई जाएगी। साथ ही पैनल का रिले और अर्थिंग के लिए बोरिंग व फाउंडेशन का काम भी होगा।
बिजली बंद होने से क्षेत्र के निजी व सरकारी ट्यूबवेल, पानी की टंकी और छोटे-बड़े उद्योग प्रभावित होंगे। हालांकि, विभाग के अधिकारियों का कहना है कि मेंटिनेंस के बाद ओवरलोडिंग से होने वाले फॉल्ट, ट्रिपिंग और लो-वोल्टेज की समस्या दूर हो जाएगी। इससे गांवों को निर्बाध बिजली आपूर्ति मिल सकेगी।
चार महीने पहले सब स्टेशन में एक करोड़ रुपए की लागत से 10 एमवीए का नया पावर ट्रांसफॉर्मर लगाया गया था। लेकिन अन्य जरूरी उपकरण नहीं लगने से वैकल्पिक व्यवस्था से काम चल रहा था। इस कारण रोजाना फॉल्ट की समस्या आ रही थी।
अवर अभियंता आशीष कुमार यादव ने बताया कि मेंटिनेंस कार्य पूरा होते ही बिजली आपूर्ति शुरू कर दी जाएगी। उन्होंने उम्मीद जताई कि इससे लो-वोल्टेज और ट्रिपिंग की समस्या का समाधान हो जाएगा।