गाजीपुर में गंगा का जलस्तर 55.490 मीटर पर पहुंचा, 3 सेमी प्रति घंटे की रफ्तार से बढ़ रहा पानी
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में गंगा नदी का जलस्तर बीते कुछ दिनों से लगातार बढ़ रहा है। तटवर्ती इलाकों में रहने वाले लोगों में संभावित बाढ़ को लेकर चिंता देखी जा रही है। बुधवार को जहां जलस्तर में प्रति घंटे 15 सेमी की बढ़ोतरी दर्ज हुई थी, वहीं गुरुवार को यह रफ्तार घटकर 3 सेमी प्रति घंटा रह गई।
केंद्रीय जल आयोग के अनुसार, गुरुवार सुबह गाजीपुर में गंगा का जलस्तर 55.490 मीटर दर्ज किया गया, जो सामान्य स्तर 59.906 मीटर से काफी नीचे है। चेतावनी स्तर 61.550 मीटर, खतरे का निशान 63.105 मीटर और उच्चतम बाढ़ स्तर 65.220 मीटर निर्धारित है। पिछले वर्षों के आंकड़े बताते हैं कि 2021 में गंगा का जलस्तर 64.680 मीटर, 2022 में 64.390 मीटर और 2023 में 61.700 मीटर तक पहुंच चुका है।
जल आयोग के अधिकारियों के मुताबिक, उत्तराखंड से छोड़े गए पानी और यूपी में हुई बारिश के चलते गंगा का जलस्तर बढ़ रहा है। हालांकि फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन लगातार निगरानी की जा रही है।
गंगा किनारे बसे लोगों ने बताया कि दो-तीन दिन में जलस्तर 6 मीटर से अधिक बढ़ चुका है, जिससे चिंता का माहौल है। हालांकि गंगा अभी सामान्य स्तर से नीचे बह रही है, लेकिन तेज़ी से हो रही बढ़ोतरी ने प्रशासन को अलर्ट कर दिया है। जिला प्रशासन ने निगरानी बढ़ा दी है और तटवर्ती गांवों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।