Today Breaking News

गाजीपुर में आकाशीय बिजली से एक किसान की मौत, 6 पशु भी झुलकर मरे

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के जमानियां कोतवाली क्षेत्र के खावपुरा में एक दुखद घटना सामने आई। शनिवार को जानवर चराते समय आकाशीय बिजली गिरने से 65 वर्षीय साहब यादव की मौत हो गई।
इसी घटना में एक गाय और पांच बकरियां भी मौके पर ही झुलस कर मर गईं। घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जमा हो गई। मृतक की पत्नी लक्ष्मी देवी और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा किया और पोस्टमार्टम के लिए गाजीपुर भेज दिया। राजस्व निरीक्षक रामराज ने आवश्यक कार्रवाई कर अधिकारियों को रिपोर्ट भेज दी।

जंगीपुर के विधायक डॉ. वीरेंद्र यादव ने घटनास्थल पर पहुंचकर पीड़ित परिवार से मुलाकात की। उन्होंने परिवार को हर संभव मदद का आश्वासन दिया। विधायक ने अधिकारियों से बात कर शीघ्र सहायता उपलब्ध कराने का अनुरोध किया।

परिजनों के मुताबिक मृतक तीन भाइयों में सबसे बड़े थे और खेती-बाड़ी करते थे। उनके तीन पुत्र हैं जो बाहर नौकरी करते हैं। ग्रामीणों के अनुसार, मृतक मृदुल स्वभाव के थे और सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते थे। उनकी अचानक मृत्यु से पूरा गांव शोक में डूबा है।

प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह ने पुष्टि की कि आकाशीय बिजली से मृत बुजुर्ग का शव पोस्टमार्टम के लिए गाजीपुर भेजा गया है।
 
 '