Today Breaking News

गाजीपुर में दहेज में 2 लाख और बाइक की मांग, पति समेत 4 लोगों पर केस दर्ज

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के रेवतीपुर थाना क्षेत्र दहेज प्रताड़ना का मामला सामने आया है। नवली गांव के अनिल राम पर आरोप है कि उन्होंने दहेज में दो लाख रुपए नकद और बाइक की मांग पूरी नहीं होने पर पत्नी सपना को घर से निकाल दिया।
25 वर्षीय सपना ने पति समेत चार लोगों के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पीड़िता को मेडिकल परीक्षण और बयान दर्ज कराने के लिए महिला आरक्षी के साथ भेजा गया है।

सपना की शादी 2019 में अनिल राम से हुई थी। पीड़िता का आरोप है कि शादी के बाद से ही पति, देवर और सास समेत ससुराल के चार लोग दहेज की मांग को लेकर उसे प्रताड़ित करते थे। ससुराल वाले उससे कहते थे कि अपने पिता से दो लाख रुपए और एक बाइक मांगकर लाए।

इस मामले में कई बार पंचायत भी हुई, लेकिन ससुराल वाले अपनी जिद पर अड़े रहे। कुछ दिन पहले दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर उन्होंने सपना को मारपीट कर घर से निकाल दिया। इसके बाद वह अपने मायके गहमर थाना के बसुका पहुंची और परिजनों को घटना की जानकारी दी।

थानाध्यक्ष रमेश कुमार पटेल ने बताया कि विवाहिता की शिकायत पर ससुराल पक्ष के चारों लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।
 
 '