गाजीपुर में खेत में सिंचाई के दौरान मोटर में करंट से गई किसान की जान
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के धर्मागतपुर गांव में शनिवार सुबह एक दुखद घटना सामने आई। वेदप्रकाश मौर्या (55) अपने धान के खेत में सिंचाई कर रहे थे। सुबह करीब 9 बजे खेत में पानी भर जाने के बाद वह मोटर बंद करने गए।
मोटर में विद्युत करंट की चपेट में आने से उनकी मौके पर ही मृत्यु हो गई। घटना की सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे। उन्होंने दुल्लहपुर थाने में इसकी सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है। परिजन शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल ले गए हैं। स्थानीय प्रशासन भी मामले की जांच में जुटा है।