Today Breaking News

गाजीपुर में एक साथ मां-पिता और बेटी की चिता जली, बेटे ने 12 बिस्वा जमीन के लिए तीनों को मार डाला

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर शहर कोतवाली क्षेत्र के डिलियां गांव की यादव बस्ती रविवार को हुए ट्रिपल मर्डर से सोमवार को भी सहमी रही। अभय यादव उर्फ भुट्टन (38) ने मामूली जमीन विवाद को लेकर अपने पिता, मां और बहन की कुल्हाड़ी से निर्मम हत्या कर दी। गांव के लोग अब भी इस विभत्स घटना को भूल नहीं पा रहे हैं।
मृतकों की पहचान शिवराम यादव (70), पत्नी जमुनी देवी (65) और बेटी कुसुम यादव (35) के रूप में हुई है। घटना का कारण 12 बिस्वा खेत की रजिस्ट्री बहन कुसुम के नाम पर होना बताया जा रहा है, जिससे अभय नाराज था।

जानकारी के मुताबिक, रविवार दोपहर अभय का अपने माता-पिता से खेत के बंटवारे को लेकर विवाद हुआ। बहस इतनी बढ़ गई कि गुस्से में उसने कुल्हाड़ी उठा ली और दोनों पर ताबड़तोड़ वार कर दिए। इसी बीच स्कूटी से वहां पहुंची कुसुम को देख वह उसकी ओर दौड़ा। जान बचाने के लिए वह खेत की ओर भागी, लेकिन अभय ने पीछा कर खेत में ही उसकी हत्या कर दी।

हत्या के बाद पत्नी और बच्चों को लेकर फरार
तीन लोगों की हत्या के बाद अभय अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ बाइक से गांव से फरार हो गया। वारदात इतनी खौफनाक थी कि कोई ग्रामीण उसे रोकने की हिम्मत नहीं जुटा सका। शिवराम यादव के भतीजे अमरनाथ यादव ने कोतवाली में हत्या की तहरीर दी है। पुलिस ने हत्या की धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। गाजीपुर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि हत्यारे की गिरफ्तारी के लिए तीन टीमें गठित की गई हैं, जल्द ही उसे पकड़ लिया जाएगा।
मृतक बेटी कुसुम की दो बार शादी हुई थी
पुलिस सूत्रों के अनुसार, कुसुम यादव की शादी करीब 15 साल पहले हुई थी, लेकिन पति से अनबन के बाद वह मायके लौट आई। पिता ने उसकी दूसरी शादी कराई, मगर वह भी ज्यादा दिन नहीं चल सकी। इसके बाद से वह पिछले सात साल से डिलियां गांव में अपने माता-पिता के साथ रह रही थी और गोड़ा में मेडिकल स्टोर चला रही थी। पोस्टमार्टम के बाद सवाल उठा कि तीनों शवों का अंतिम संस्कार कौन करेगा? पहले मृतकों के पट्टीदार आगे आए लेकिन बाद में वे पीछे हट गए। बताया गया कि वे हत्यारे अभय के डर से दहशत में थे। ऐसे में अभय के मामा शिवशंकर यादव ने तीनों का अंतिम संस्कार किया। देर शाम गाजीपुर श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार संपन्न हुआ।

सोमवार को पोस्टमार्टम हाउस पर सदर विधायक जैकिशन साहू, सपा जिलाध्यक्ष गोपाल यादव और बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंचे। विधायक साहू ने घटना को बेहद दर्दनाक बताया और कहा कि पुलिस हत्यारे को जल्द गिरफ्तार करे। उन्होंने कहा कि एक ही परिवार के तीन सदस्यों की हत्या पूरे समाज को झकझोर देने वाली घटना है।
 
 '