Today Breaking News

गाजीपुर में तहसील परिसर में आवारा गोवंश आपस में भिड़े, फरियादी और अधिवक्ता भागे

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में सैदपुर के तहसील परिसर में सोमवार को हड़कंप मच गया जब मुख्य गेट पर दो आवारा गोवंश आपस में भिड़ गए। इस घटना से तहसील में आए फरियादी इधर-उधर भागने लगे। गेट पर बैठे अधिवक्ता और कागज बेचने वाले विक्रेता भी वहां से हट गए।
क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों और नगर की मुख्य सड़कों पर आवारा गोवंशों का अवैध कब्जा जैसा हो गया है। रोजाना ही नगर की बीच सड़क पर ये आवारा पशु खड़े हो जाते हैं। इससे कई बार गंभीर हादसे होते हैं। इन पशुओं के कारण सड़क दुर्घटनाओं में मौतें भी हो चुकी हैं।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस समस्या को लेकर गंभीर हैं। लेकिन तहसील क्षेत्र में जिम्मेदार अधिकारी इस दिशा में कोई कदम उठाते नहीं दिख रहे हैं। कई बार सड़कों पर स्थिति तब अनियंत्रित हो जाती है जब ये आवारा सांड बीच सड़क पर आपस में लड़ने लगते हैं।

फरियादी और अधिवक्ता वहां से हट गए। काफी देर बाद दोनों सांड वहां से हटे। इस घटना का वीडियो पूरे क्षेत्र में तेजी से वायरल हो रहा है।
 
 '