गाजीपुर में पाक्सों एक्ट में नामित बाल अपचारी गिरफ्तार, बाल सुधार गृह भेजा
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के नंदगंज में पुलिस ने पाक्सों एक्ट के एक मामले में नामित 15 वर्षीय बाल अपचारी को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर थाना प्रभारी लालता प्रसाद यादव अपने साथियों के साथ क्षेत्र में चेकिंग कर रहे थे।
मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने स्थानीय थाने में पंजीकृत मुकदमा संख्या 191/2025 के तहत वांछित बाल अपचारी को गिरफ्तार किया। आरोपी मूल रूप से ग्राम महमूदपुर थाना सैदपुर का रहने वाला है और वर्तमान में अपने नाना के घर ग्राम मैनपुर थाना करण्डा में रह रहा था।
गिरफ्तारी गुरुवार दोपहर 12:50 बजे नंदगंज क्षेत्र के फोरलेन हाइवे पर रामपुर बंतरा कट से की गई। इस मामले में 2 जुलाई को वादी संजय कुमार भारती के लिखित तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया था।
थाना प्रभारी लालता प्रसाद यादव ने बताया कि गिरफ्तार बाल अपचारी के विरुद्ध विधिक कार्रवाई पूरी करके उसे किशोर न्याय बोर्ड गाजीपुर के समक्ष पेश किया गया। इसके बाद उसे बाल सुधार गृह गाजीपुर भेज दिया गया है।