गाजीपुर में छेड़खानी के मामले में पीड़ित परिवार को जान से मारने की धमकी, वीडियो पुलिस को सौंपा
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के दिलदारनगर में छेड़खानी के एक मामले में पीड़ित परिवार को आरोपी द्वारा धमकी दिए जाने का मामला सामने आया है। पीड़िता के परिजन ने पुलिस में तहरीर देकर आरोप लगाया है कि उनकी पुत्री से छेड़छाड़ के मामले में चल रही गवाही के दौरान आरोपी मनीष यादव ने उन्हें धमकाया है।
परिजनों के अनुसार, पहली घटना 20 जुलाई 2025 को रात करीब 8 बजे हुई। इस दौरान आरोपी मनीष यादव उनके घर के सामने आया। उसने दबाव बनाने की नीयत से अभद्र भाषा का प्रयोग किया। आरोपी ने कहा कि मुकदमे में उसके पक्ष में गवाही दें, नहीं तो जान से मार देगा।
पीड़ित ने इस पूरी घटना का वीडियो भी बनाया है। इसे उन्होंने पुलिस को साक्ष्य के तौर पर सौंप दिया है। वर्ष 2019 में पीड़ित परिवार ने आरोपी के खिलाफ पाक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कराया था।
पीड़ित का आरोप है कि आरोपी अब उन्हें डराने-धमकाने की कोशिश कर रहा है। इससे न्यायिक प्रक्रिया प्रभावित हो सकती है। थाना प्रभारी अशोक मिश्रा ने बताया कि युवक के खिलाफ केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।