गाजीपुर में सांप के काटने से युवक की मौत, झाड़ फूक के लिए सती माँ धाम ले गए थे
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के करीमुद्दीनपुर ग्राम में एक दुखद घटना सामने आई है। बीती रात एक युवक की सांप के काटने से मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि बुधवार रात करीब 2 बजे युवक सो रहा था, तभी सांप ने काट लिया।
घटना के बाद परिजन युवक को सबसे पहले सती माँ धाम ले गए। उनका मानना था कि यहां जहरीले जीव-जंतुओं के काटने से लोग ठीक हो जाते हैं। लेकिन जब युवक की हालत में कोई सुधार नहीं हुआ, तब उसे मऊ फातिमा स्थित अस्पताल ले जाया गया।
अस्पताल में डॉक्टरों ने जांच के बाद युवक को मृत घोषित कर दिया। इस घटना से परिजनों में शोक की लहर है। यह घटना अंधविश्वास के कारण समय पर इलाज न मिलने का एक गंभीर उदाहरण है।