मिर्जापुर में बारिश से भूस्खलन, ड्रमंडगंज घाटी में 6 जगह मलबा गिरा, वाहनों की आवाजाही पर रोक
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, मिर्जापुर. मिर्जापुर में शनिवार दोपहर हुई तेज बारिश के बाद ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र में रीवा-मिर्जापुर राष्ट्रीय राजमार्ग (NH) पर भूस्खलन की घटनाएं सामने आईं। बड़का मोड़ घुमान से बरम बाबा मोड़ तक करीब 6 जगहों पर पहाड़ी से मिट्टी, मलबा और पत्थर सड़क पर आ गिरे, जिससे हाइवे पर वाहनों की आवाजाही प्रभावित हुई है।
पहाड़ों से पानी का रिसाव बना खतरा
लगातार हो रही बारिश के चलते पहाड़ों से रिस रहे पानी ने मिट्टी को कमजोर कर दिया है, जिससे भूस्खलन की घटनाएं लगातार हो रही हैं।
स्थानीय लोगों के मुताबिक- हर तेज बारिश के बाद पहाड़ी इलाकों से मलबा और पत्थर गिरते हैं, लेकिन समय रहते सफाई न होने से हादसे का खतरा बढ़ जाता है।
स्थानीय लोगों के अनुसार, दोपहर से ही सड़क पर मलबा जमा होने लगा था। शाम तक राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की कोई टीम मौके पर नहीं पहुंची। बारिश जारी रहने पर मार्ग के पूरी तरह बाधित होने की आशंका है।
घाटी क्षेत्र के निवासियों ने प्रशासन से सड़क की नियमित निगरानी की मांग की है। उन्होंने एनएचएआई की टीम को मौके पर तैनात करने और आपात स्थिति के लिए राहत टीमों की तैयारी रखने की मांग की है। साथ ही सड़क किनारे मजबूत सुरक्षा दीवार और जल निकासी व्यवस्था की भी मांग की है।