गाजीपुर में सुबह 4 बजे से बिक रही शराब, आबकारी अधिकारी बोले- जांच कर होंगी कार्रवाई
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के कासिमाबाद कोतवाली क्षेत्र के सलामतपुर में एक देशी शराब की दुकान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। वीडियो में दुकान सुबह 4 बजे खुली दिखाई दे रही है। ग्राहक पैसे देकर शराब खरीद रहे हैं।
वीडियो बना रहे युवक और दुकान के सेल्समैन के बीच तीखी बहस हुई। युवक ने सुबह दुकान खोलने पर आपत्ति जताई। पुलिस बुलाने की बात पर सेल्समैन ने कहा कि उसे कोई डर नहीं है। युवक ने आरोप लगाया कि पुलिस मना करने के बावजूद पैसा लेती है।
उत्तर प्रदेश सरकार के नियम के अनुसार शराब की दुकानें सुबह 10 बजे से रात 10 बजे तक ही खुल सकती हैं। आबकारी अधिकारी सुरजीत मौर्य ने कहा कि वायरल वीडियो का ममला संज्ञान ले लिया गया है। मामले की जांच कर कार्रवाई की जायेगी।
स्थानीय लोगों का कहना है कि दुकानों का निर्धारित समय से पहले खुलना क्षेत्र में अनुशासन बिगाड़ सकता है। इससे अपराधों की संभावना भी बढ़ सकती है।