गाजीपुर में खेल मैदान में प्रधानाचार्य ने चलवाया ट्रैक्टर, ग्रामीणों ने किया विरोध
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के दुल्लहपुर थाना क्षेत्र स्थित देवा ग्रामसभा में एक विवाद सामने आया है। यहां उच्च प्राथमिक विद्यालय देवा के प्रधानाचार्य ने स्कूल के खेल मैदान में ट्रैक्टर से जुताई करवा दी। स्कूल के नाम पर दर्ज ढाई बीघा जमीन (गाटा संख्या 628) का यह मैदान ग्राम प्रधान और प्रधानाचार्य की सहमति से खेलकूद और अन्य कार्यक्रमों के लिए प्रयोग किया जाता था।
ग्राम प्रधान ने इस मैदान का कायाकल्प कर लगभग 100 पेड़ लगवाए। साथ ही एक हाई मास्ट लाइट और दो कुर्सियां भी लगवाई गईं। इस मैदान का उपयोग आसपास के सैकड़ों लोग योग और व्यायाम के लिए करते हैं। भर्ती की तैयारी करने वाले युवा भी यहां नियमित दौड़ लगाते हैं।
3 जुलाई की शाम को दो ट्रैक्टरों से मैदान की जुताई कर दी गई। ग्रामीणों ने इसका विरोध किया और ग्राम प्रधान व प्रधानाचार्य पर मैदान को लीज पर देने का आरोप लगाया। प्रधान ने स्पष्ट किया कि यह कार्य उनकी अनुमति के बिना प्रधानाचार्य ने करवाया है।
प्रधानाचार्य शंकर राम ने अतिक्रमण को रोकने का हवाला दिया, लेकिन अतिक्रमण के बारे में पूछे जाने पर कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सके। मामले की शिकायत खंड शिक्षा अधिकारी राघवेंद्र सिंह से की गई। खंड शिक्षा अधिकारी ने मौके पर पहुंचकर मैदान को पूर्व स्थिति में लाने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि जमीन के उपयोग का निर्णय ग्राम प्रधान और प्रधानाचार्य मिलकर लेंगे।