Today Breaking News

Ghazipur Panchayat Chunav 2025: गाजीपुर में पंचायत चुनाव...14 से 29 अगस्त तक BLO करेंगे घर-घर सर्वेक्षण

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में त्रिस्तरीय पंचायतों की निर्वाचक नामावली के पुनरीक्षण को लेकर महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अविनाश कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में यह बैठक संपन्न हुई।
बैठक में बीएलओ के प्रशिक्षण पर विशेष जोर दिया गया। सभी बीएलओ और पर्यवेक्षकों को विकास खंड स्तर पर दो दिवसीय प्रशिक्षण दिया जाएगा। बीएलओ को ई-बीएलओ मोबाइल ऐप इंस्टॉल करना होगा। इस ऐप के संचालन के लिए विस्तृत दिशा-निर्देश भी दिए जाएंगे।

आयोग के निर्देश के अनुसार, बीएलओ 14 से 29 अगस्त 2025 के बीच घर-घर जाकर गणना और सर्वेक्षण का कार्य करेंगे। निर्वाचन गणना कार्ड में संशोधन के दौरान वर्तमान निर्वाचन नामावली का क्रमांक अनिवार्य रूप से अंकित करना होगा।

1 जनवरी 2026 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले सभी निर्वाचकों के दावे और आपत्तियां स्वीकार की जाएंगी। बीएलओ मोबाइल ऐप से अपलोड की गई सूचनाएं एसडीएम/एईआरओ के पोर्टल पर दिखाई देंगी। इनकी मंजूरी के बाद ही मतदाता सूची अपडेट होगी।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य, अपर जिलाधिकारी दिनेश कुमार, सभी उपजिलाधिकारी, खंड विकास अधिकारी, तहसीलदार और अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
 
 '