Today Breaking News

विंध्याचल मंदिर में पंडों ने पुजारी से की मारपीट, मारे कई थप्पड़; पैसे लेकर दर्शन करा रहे थे

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, मिर्जापुर. मिर्जापुर में मां विंध्याचल मंदिर के गर्भगृह में पंडों ने पुजारी पर हमला किया। मां के श्रृंगार के दौरान 6-7 लोगों ने मुख्य पुजारी से धक्का-मुक्की की। उनके बेटे को कई थप्पड़ मारे। इस दौरान एक पुलिसकर्मी बीच-बचाव करता रहा।
एसपी सिटी नीतेश कुमार सिंह ने कहा- श्रद्धालुओं को VIP दर्शन कराने के नाम पर पैसे लेकर मंदिर में जबरन प्रवेश कराया जा रहा था। मंदिर के पुजारी और उनके बेटे ने आपत्ति जताई। इस पर मंदिर के पंडा समाज के तीर्थ पुरोहितों ने उनको गर्भगृह में घुसकर पीटना शुरू कर दिया। गाली-गलौज की और पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी भी दी। सोने की चेन और चांदी जड़ी रुद्राक्ष की माला भी छीन ली।

घटना शुक्रवार देर रात की है। मारपीट का वीडियो भी सामने आया है। पुजारी की शिकायत पर पुलिस ने 3 नामजद और एक अज्ञात आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। मुख्य आरोपी अमित पांडेय के खिलाफ SI पर हमले समेत 25 मामले दर्ज हैं।

अब पढ़िए पूरा मामला...
विंध्यवासिनी मंदिर धाम ( विंध्याचल मंदिर) के प्रधान श्रृंगारिया पुजारी विश्वमोहन मिश्र उर्फ बड़े श्रृंगारिया ने बताया- श्रद्धालुओं के दर्शन के बाद देर रात का मामला है। मैं अपने बेटे शिवांजू मिश्र के साथ गर्भगृह में मां विंध्यवासिनी की शयन आरती से पहले श्रृंगार की तैयारी कर रहे थे। तभी रात 11.55 बजे मंदिर के पंडा समाज के तीर्थ पुरोहित अमित पांडेय, सुमित पांडेय, नवनीत पांडेय एक अन्य व्यक्ति के साथ गर्भगृह में घुस आए। जबरन दर्शन कराने का दबाव बनाने लगे।
पीड़ित पुजारी विश्वमोहन मिश्र ने सीएम से अपील की कि ऐसे अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो।
मना करने पर उन्होंने मुझे धक्का दिया। बेटे शिवांजू को पीटने लगे। बेटे के गले से सोने की चेन और चांदी जड़ी रुद्राक्ष की माला भी छीन ली। मंदिर में मौजूद श्रद्धालुओं और अन्य सेवादारों ने बीच बचाव किया। जाते-जाते आरोपियों ने पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी। मारपीट में मेरे बेटे की नाक पर गंभीर चोट आई है।

20 मिनट तक रुका रहा मां का श्रंगार और पूजा गर्भगृह में करीब 10 मिनट तक मारपीट चली। इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। इस दौरान करीब 20 मिनट तक मां का श्रृंगार और पूजा रुकी रही। सूचना मिलने पर एसपी सिटी नीतेश कुमार सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने मंदिर के सीसीटीवी खंगाले।

आरोपी भीड़ को दर्शन कराने का दबाव बना रहे थे एसपी सिटी नीतेश कुमार सिंह ने बताया- आरोपी वीआईपी दर्शन कराने के नाम पर श्रद्धालुओं से पैसे ले रहे थे। कई भक्तों से पैसे लेकर उन्हें एक साथ दर्शन के लिए भेज दिया था। लेकिन श्रृंगार के समय आम श्रद्धालुओं का प्रवेश वर्जित होता है। ऐसे में पुजारी और उनके बेटे ने लोगों को रुकने को कहा।

इसी बात पर आरोपी मौके पर पहुंचे और जबरन पूरी भीड़ को एंट्री देने का दबाव बनाने लगे। मना करने पर जबरन गर्भगृह में घुस गए और मारपीट शुरू कर दी। मुख्य पुजारी के बेटे शिवांजू को नाक पर गंभीर अंदरूनी चोटें आई हैं। मामले की जांच जारी है, जल्द गिरफ्तारी की जाएगी।
 
 '