Today Breaking News

गाजीपुर में बिजली के 200 खंभों पर लगेगा प्लास्टिक कवर, सावन और मुहर्रम को देखते हुए तैयारी

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में सावन और मुहर्रम के दौरान श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर जिला प्रशासन ने कई महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं। बिजली विभाग रौजा से ददरीघाट तक लगभग 200 विद्युत पोल पर पांच फीट प्लास्टिक कवर लगा रहा है। इससे पोल में करंट उतरने की संभावना कम होगी।
एसडीएम मनोज पाठक ने कांवड़ यात्रा और ताजिया जुलूस के मार्गों का निरीक्षण किया। मार्गों में लटकते बिजली के जर्जर तारों को लेकर बिजली विभाग को अलर्ट कर दिया गया है। जहां तार नीचे हैं, वहां बिजली विभाग की टीम मौजूद रहेगी

गंगा घाटों पर बाढ़ को देखते हुए बैरिकेडिंग की जा रही है। नावों पर गोताखोरों की तैनाती की जाएगी। बरसात और जलभराव की स्थिति के लिए भी तैयारियां की जा रही हैं।

एसडीएम ने बताया कि बिजली, नगर निकाय, स्वास्थ्य, जल निगम और पुलिस विभागों के साथ समन्वय बनाया गया है। यह सभी व्यवस्थाएं दोनों पर्वों को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए की जा रही हैं।
 
 '