Today Breaking News

गाजीपुर में गंगा का जलस्तर बढ़ने से बढी किसानों की चिंता, सब्जी की फसलें खतरे में

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के शेरपुर पंचायत के मुबारकपुर केवट बस्ती में गंगा नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। बीते शाम से अब तक गहमर सिवान के बीच नदी के कटान से पांच मंडा खेती योग्य भूमि नदी में समा गई है।
स्थानीय किसान रबीन्द्र चौधरी, मोनू, राकेश और मुन्ना मल्लाह ने बताया कि आमतौर पर कटान जलस्तर कम होने पर होता है। लेकिन इस बार जलस्तर बढ़ने के बावजूद कटान हो रहा है। कटान रोधी कार्य के समाप्त होने के बाद उससे सटे खेतों में भी कटान जारी है।

बाढ़ का पानी भागडनाले को भरते हुए फिरोजपुर से आगे आमघाट भांगड़ नाले तक पहुंच गया है। इससे मैदानी इलाकों में पानी का प्रवेश शुरू हो गया है। तटवर्ती गांवों के किसान चिंतित हैं।

क्षेत्र में व्यवसायिक स्तर पर सब्जी की खेती की जा रही है। मिर्च और गोभी की नर्सरी तैयार हो चुकी है। करैला और लौकी की बुवाई भी बड़े पैमाने पर की गई है। किसानों ने इन फसलों के लिए ठाट भी लगा दिए हैं।

किसानों का कहना है कि उन्होंने महंगे बीज खरीदकर नर्सरी तैयार की है। बाढ़ आने से उन्हें भारी आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ सकता है। गंगा के बढ़ते जलस्तर से क्षेत्र के किसानों में डर का माहौल है।
 
 '