Today Breaking News

गाजीपुर स्कूल में बंदरों का उपद्रव, एक छात्र का हाथ टूटा, मिड-डे मील चोरी

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के करंडा क्षेत्र स्थित दीनापुर प्राथमिक विद्यालय और जूनियर हाई स्कूल में बंदरों का उपद्रव बढ़ गया है। स्थानीय निवासियों का आरोप है कि कुछ लोगों ने जानबूझकर बड़ी संख्या में बंदरों को यहां छोड़ दिया है।
बंदरों के हमलों में कई विद्यार्थी घायल हुए हैं। एक छात्र का हाथ टूट गया। गाजीपुर में इलाज की सुविधा न मिलने पर परिवार को बच्चे को वाराणसी के निजी अस्पताल ले जाना पड़ा। आर्थिक तंगी के कारण परिवार इलाज के खर्च से जूझ रहा है।

स्कूल का मध्याह्न भोजन कार्यक्रम भी प्रभावित हो रहा है। बंदर रसोई में घुसकर खाना ले भागते हैं। रोकने पर वे आक्रामक हो जाते हैं। इससे छात्र, शिक्षक और रसोईकर्मी भयभीत हैं।

ग्राम निवासी नागेंद्र ने जिलाधिकारी को गाजीपुर एप्लीकेशन के माध्यम से शिकायत की है। स्कूल के अध्यापक प्रतीक सिंह, सतीश सिंह और ग्रामीण रत्नेश सिंह, दिव्यांशु सिंह ने भी इस समस्या को उठाया है। ग्राम प्रधान और ग्राम सचिव ने भी अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है। करंडा की VDO सुवेदिता सिंह का कहना है कि वे बंदर पकड़ने के लिए अधिकृत नहीं हैं।
 
 '