Today Breaking News

गाजीपुर में रिटायर्ड दरोगा समेत तीन परिवारों के घरों से लाखों के जेवरात और नकदी चोरी

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के नोनहरा थाना क्षेत्र के नगवा उर्फ नवापुरा गांव में चोरों ने एक ही रात में तीन घरों को निशाना बनाया। चोरों ने सबसे पहले लक्ष्मण गुप्ता के घर में सेंध लगाई। लक्ष्मण के बड़े बेटे घनश्याम मर्चेंट नेवी में कार्यरत हैं। छोटा बेटा विनय कठवमोड़ बाजार में किराने की दुकान चलाता है।
तहरीर के मुताबिक चोर घर की छत पर करकट के रास्ते चढ़े। उन्होंने सोई हुई महिलाओं के कमरों को बाहर से बंद कर दिया। अलमारी तोड़कर सोने के मंगलसूत्र, लॉकेट, झुमके, टॉप्स, अंगूठियां और चांदी की पायल समेत कई जेवरात चुरा लिए।

दूसरी वारदात में चोर 100 मीटर दूर मंगरूफ कुशवाहा के घर में घुसे। परिवार के सदस्यों के सोने के बाद चोरों ने बार्ज पर चढ़कर घर में प्रवेश किया। दो बेटियों के कमरे बाहर से बंद कर अन्य कमरों के ताले तोड़े। यहां से चोर 20 लाख के जेवरात और 41,000 रुपए नकद लेकर फरार हो गए।

तीसरी वारदात सेवानिवृत्त दरोगा चंद्रिका राम के घर में हुई। चोरों ने खिड़की तोड़कर घर में प्रवेश किया और 25 लाख के जेवरात चुरा लिए। नोनहरा थाना अध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि मामला संज्ञान में है और जांच की जा रही है।
 
 '