Today Breaking News

गाजीपुर में कोर्ट के आदेश पर पिता-पुत्रों के खिलाफ केस दर्ज, आरोपी फरार

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के जमानियां में दुकान की रजिस्ट्री के नाम पर धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। अपर मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी के निर्देश पर पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
पटखौलिया बाजार निवासी अब्दुल बाकी अंसारी ने बताया कि 2014 में मोहम्मद हसन और उनके पुत्र शाहिद हसन व साजिद हसन ने कपड़े की दुकान खरीदने के लिए पैसे मांगे। उन्होंने दुकान की रजिस्ट्री करने का वादा किया।

अब्दुल बाकी ने 2014 में 6.79 लाख रुपए नकद और 2015 में पांच लाख रुपए बैंक से दिए। 2016 और 2018 में भी उन्होंने कई किस्तों में पैसे दिए। कुल मिलाकर 22 लाख 68 हजार रुपये दिए गए।

लंबे समय तक न तो दुकान की रजिस्ट्री हुई और न ही पैसे वापस मिले। 2021 में पंचायत में आरोपियों ने पैसे लौटाने की बात कही, लेकिन टालमटोल करते रहे। पीड़ित जब पैसों की मांग करने गया तो आरोपियों ने मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी।

पीड़ित ने कोतवाली और पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। अंत में कोर्ट में प्रार्थना पत्र दिया। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।

प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि तीनों आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
 
 '