गाजीपुर में आकाशीय बिजली गिरने से युवक की मौत
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के सादात थाना क्षेत्र के डढ़वल गांव में सोमवार शाम एक दर्दनाक घटना सामने आई। भैंस चराने गए 20 वर्षीय विशाल राम की आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई। विशाल राम सत्यनारायण राम के पुत्र थे।
सोमवार शाम सैदपुर क्षेत्र में तेज गरज-चमक के साथ बारिश हो रही थी। विशाल अपने खेत में भैंस चरा रहे थे। बारिश शुरू होने पर वह पशुओं को लेकर घर लौट रहे थे। इसी दौरान तेज चमक के साथ आकाशीय बिजली उनके पास गिरी। बिजली की चपेट में आने से वह बुरी तरह झुलस गए।
परिजन तुरंत उन्हें नजदीकी निजी अस्पताल ले गए। डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही पूरे गांव में शोक छा गया। सादात थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्च्युरी हाउस भेज दिया है।
थाना अध्यक्ष के अनुसार, मंगलवार को शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा। घटना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। ग्रामीण परिजनों को सांत्वना दे रहे हैं।