गाजीपुर में जमानियां मोड़ पर ट्रक से कुचलकर दो युवकों की मौत, अलग हुआ शरीर का नीचे का हिस्सा
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के सदर कोतवाली थाना क्षेत्र में जमानियां मोड़ पर एक सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान अभिषेक गुप्ता (20) और किशन प्रजापति (19) के रूप में हुई है।
शहर कोतवाल दीनदयाल पांडेय के अनुसार, दोनों युवक किसी दोस्त की बाइक लेकर सिंह हॉस्पिटल में किसी से मिलने जा रहे थे। तेज रफ्तार के कारण वे हॉस्पिटल से आगे निकल गए। जब उन्हें यह एहसास हुआ, तो मुड़ने के प्रयास में बाइक बेकाबू हो गई और बगल से गुजर रहे ट्रक की चपेट में आ गए।
ट्रक युवकों को रौंदते हुए करीब 25 फिट तक घसीटता गया। ट्रक के कुचलने से दोनों का शरीर बुरी तरह जख्मी हो गया। हादसे के बाद मौके पर भीड़ जुड़ गई और पुलिस को सूचना दी गई। वहीं पास में ही ड्यूटी पर तैनात ट्रैफिक के सिपाही भी मौके पर पहुंच गए।
हादसे में दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। एक युवक के शरीर के नीचे का आधा हिस्सा ट्रक के कुचलने से लगभग अलग हो चुका था। बावजूद इसके वह अस्पताल पहुंचने तक जीवित रहा।
मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत दोनों को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया है और मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी है। पोस्टमार्टम की कार्यवाही की जा रही है। अभिषेक गुप्ता भड़सर का रहने वाला था और आदर्श गांव में अपने ननिहाल में रहता था। किशन प्रजापति आदर्श गांव का निवासी था।