गाजीपुर में असलहे के साथ बदमाश गिरफ्तार, दो फरार
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में पुलिस और ग्रामीणों के संयुक्त प्रयास से एक बदमाश को हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया है। पुलिस पहलवानपुर चट्टी पर वाहनों की जांच कर रही थी। इसी दौरान स्थानीय लोगों ने सूचना दी कि तीन लोग इमिलिया गांव के विजय राम को जान से मारने की नियत से पीछा कर रहे हैं।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। ग्रामीणों की मदद से नंदगंज थाना क्षेत्र के सिहोरी गांव निवासी सूरज कुमार को पकड़ लिया गया। उसके पास से एक नाजायज तमंचा 315 बोर और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। उसके दो साथी मौके से फरार हो गए।
घटना का वीडियो सामने आया घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में ग्रामीण शोर मचाते हुए बदमाश को पकड़कर पुलिस को सौंपते दिखाई दे रहे हैं। पीड़ित विजय राम की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। 25 वर्षीय आरोपी सूरज कुमार के खिलाफ धारा 351(3), 131 बी.एन.एस. और 3/25 आयुध अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है।