Today Breaking News

गाजीपुर में गंगा और गांगी नदी का जलस्तर बढ़ा, पुलिया डूबी, किसानों की फसलें खतरे में

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले में गंगा नदी के साथ-साथ गांगी नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है। इसका असर सबुआ ग्राम पंचायत की पुलिया पर देखा जा सकता है। यह पुलिया कई गांवों को आपस में जोड़ती है। बढ़े हुए जलस्तर के कारण पुलिया पूरी तरह से जलमग्न हो गई है।
स्थानीय ग्रामवासियों ने चिंता जताई है। उनका कहना है कि अगर गांगी नदी का जलस्तर इसी तरह बढ़ता रहा, तो आसपास के खेतों में लगी फसलें बर्बाद हो जाएंगी। इससे क्षेत्र के किसानों को भारी आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ सकता है।
 
 '