गाजीपुर में जल शक्ति मंत्री ने तटवर्ती इलाकों का किया दौरा, पौधारोपण भी किया
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. उत्तर प्रदेश के जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने गाजीपुर का एक दिवसीय दौरा किया। मंत्री ने मोहम्मदाबाद क्षेत्र के शेरपुर के जलालपुर में कटान निरोधी कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने नाव से तटवर्ती इलाकों का जायजा लिया।
मंत्री ने सेमरा से शेरपुर मुबारक बस्ती तक बोल्डर पिचिंग कार्य का निरीक्षण किया। मुबारकपुर केवट बस्ती के पास हुए कटान का भी जायजा लिया। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को कटान संभावित क्षेत्रों की परियोजना रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए।
अधिशासी अभियंता को सेमरा के पास बचे 700 मीटर क्षेत्र और मुबारकपुर केवट बस्ती से आगे तक के कार्य की रिपोर्ट बनाने को कहा। मंत्री ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं और उनकी मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया।
पौधारोपण भी किया कार्यक्रम में भाजपा नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे। मंत्री ने पौधारोपण भी किया। स्थानीय लोगों ने फूल मालाओं से उनका स्वागत किया। पीयूष राय समेत सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे।
निरीक्षण के बाद बदला कार्यक्रम शेरपुर निरीक्षण के बाद कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह का आगे का कार्यक्रम अचानक बदल गया। वह डाक बंगले में सिंचाई एवं जल संशाधन, सिंचाई यांत्रिक, बाढ़ नियंत्रण, परती भूमि विकास, ग्रेटर शारदा सहायक समादेश, लघु सिचाई, भूगर्भ जल विभाग, नमामि गंगे एवं जल जीवन मिशन के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक और करंडा क्षेत्र के बयेपुर सोकनी तथा जमानिया क्षेत्र के कपूरघाट में हो रहे कटान निरोधक कार्यों का स्थलीय निरीक्षण न करते हुए वाराणसी की तरफ रवाना हो गए।
शेरपुर में उन्होंने कहा कि शेरपुर कटान प्रभावित क्षेत्र में हुए कटान निरोधक कार्य के चलते कोई नुकसान नहीं हुआ है, लेकिन अगल-बगल प्रभावित क्षेत्रों में भी परियोजना बनाकर जमीनों को बचाने का प्रयास किया जाएगा।