Today Breaking News

बाल-बाल बचे...गाजीपुर में बाइक से बचने के चक्कर में कार खाई में गिरी

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में मनिहारी के बीआरसी के पास एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। कार में सवार पांच युवक आईटीआई की परीक्षा देने जखनिया जा रहे थे। दुर्घटना तब हुई जब सामने से आ रही एक तेज रफ्तार बाइक को बचाने की कोशिश में कार खाई में जा गिरी।
कार के चालक राम सिंह, जो शाहबाजकुली थाना नोनहरा के निवासी हैं, अपने दोस्तों राजनीश राजभर, अक्षय कुमार, श्रवण कुमार, अयज यादव और टुनटुन के साथ यात्रा कर रहे थे। शादियाबाद की तरफ से आ रही तेज रफ्तार बाइक से बचने के प्रयास में चालक ने स्टीयरिंग घुमाया और कार खाई में चली गई।

हादसे में सभी युवक सुरक्षित रहे, लेकिन कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। राहगीरों के अनुसार, चालक की सूझबूझ से एक बड़ी दुर्घटना टल गई। चालक ने समयानुकूल निर्णय लेकर बाइक से टक्कर होने से बचा लिया।
 
 '