गाजीपुर में सांप के काटने से महिला ने तोड़ा दम, अस्पताल ले जाते वक्त मौत
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के भुड़कुड़ा कोतवाली क्षेत्र के मंझरिया गांव में शनिवार देर रात एक दिल दहला देने वाली घटना हुई, जहां 35 वर्षीय निर्मला देवी की सर्पदंश से मौत हो गई। निर्मला अपने कच्चे मकान में चलनी उतार रही थीं, तभी दीवार में छिपे विषैले सांप ने उनकी उंगली को काट लिया, जिससे उनकी जान चली गई।
इलाज के दौरान हुई मौत
घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों ने तुरंत निर्मला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जखनिया ले जाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उन्हें सदर अस्पताल रेफर किया। हालांकि, इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। निर्मला की शादी करीब 15 साल पहले खलीलपुर हुरमुजपुर हाल्ट के पास हुई थी। उनके पति रामचंद्र यादव मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करते हैं, और उनके दो बच्चे—एक बेटा और एक बेटी—हैं।
गणमान्य लोगों ने जताया दुख
घटना की सूचना पर पूर्व विधायक त्रिवेणी, सपा विधानसभा अध्यक्ष अवधेश यादव सहित कई गणमान्य लोग पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे और सहानुभूति व्यक्त की। कोतवाल धीरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि परिजनों की शिकायत के आधार पर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और मामले की कानूनी कार्रवाई जारी है।
इलाके में चिंता का माहौल
इस घटना से गांव में दहशत फैल गई है। ग्रामीणों ने प्रशासन से कच्चे मकानों में सर्पदंश से बचाव के लिए जागरूकता अभियान और चिकित्सा सुविधाओं में सुधार की मांग की है। पुलिस ने जांच के बाद आगे की कार्रवाई का भरोसा दिया है।