जीजा से झगड़कर तीसरी मंजिल से कूदी साली, सीमेंट की चादर तोड़कर दो बहनों पर गिरी
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, कानपुर. यूपी के कानपुर दक्षिण में गोविंदनगर के दबौली वेस्ट में शुक्रवार रात जीजा से झगड़ कर साली ने तीसरी मंजिल से छलांग लगा दी। वह पड़ोसी की सीमेंट की चादर की छत तोड़ते हुए नीचे जा गिरी। घटना के वक्त पड़ोसी सगी बहनें नीचे सो रही थीं। हादसे में सगी बहनों समेत तीनों घायल हो गईं।
पुलिस को घटना की जानकारी दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा। इलाज बाद सभी को घर भेजा गया। सभी की हालत में अब सुधार बताया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार मूलरूप से कानपुर देहात के डेरापुर निवासी रोहित की पत्नी की मृत्यु हो चुकी है। वह साली ममता की भी देखभाल करता है। एक दिन पहले ही रोहित दबौली वेस्ट में किराए के मकान में रहने आया है। शुक्रवार रात ममता से पानी भरने को लेकर रोहित का विवाद हो गया। इस पर गुस्से में आई साली तीसरी मंजिल की छत पर पहुंची और वहां से छलांग लगा दी। वह पड़ोसी पप्पू सविता के मकान की सीमेंटेड छत की चादर तोड़ते हुए नीचे जा गिरी। छत के नीचे चारपाई पर सगी बहनें प्राची व शालू सो रही थीं। हादसे में तीनों चोटिल हो गईं।
बताया जा रहा है कि ममता के सिर जबकि प्राची व शाली के हाथ पैर में चोट लगी। गोविंदनगर इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि जीजा से झगड़कर साली ने तीसरी मंजिल से छलांग लगाई थी। साली मानिसक रूप से अस्वस्थ है। सीमेंटेड चादर पर गिरने से उसके साथ ही पड़ोस में रहने वाली दो बहनें भी घायल हुई है। मामले में अभी किसी की ओर से कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।