Today Breaking News

ननद की मौत के बाद नंदोई ने महिला का किया शारीरिक शोषण, पति की हत्या की धमकी देकर बनाए संबंध

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, कानपुर. कानपुर में रिश्तों को शर्मसार करने वाला एक मामला सामने आया है। एक महिला का उसी के नंदोई ने शारीरिक शोषण किया। वो भी पीड़िता की बेटी को ढाल बनाकर। पीड़िता पहले तो सब सहन करती रही। नंदोई ने उसकी अश्लील फोटो और वीडियो भी बना लिए। जब नंदोई ने पीड़िता के साथ मारपीट कर उसे और उसके पति को मार डालने की धमकी दी तब उसके सब्र का बांध टूट गया पीड़िता ने नंदोई समेत उसके बेटे के खिलाफ बाबूपुरवा थाने में रिपोर्ट दर्ज करा दी है। पुलिस के मुताबिक आरोपियों की तलाश की जा रही है।
कंचन नगर कच्ची मड़ैय्या टीपी नगर निवासी पीड़िता के मुताबिक उनकी ननद का विवाह अनिल राजपूत से हुआ था। पीड़िता के मुताबिक ननद के बच्चे होने के बाद भी पीड़िता की छोटी बेटी को पालने के लिए ले लिया था। तीन साल पहले ननद की मौत हो गई थी। पत्नी की मौत के बाद बेटी को आगे करके नंदोई अनिल ने पीड़िता से मेल जोल बढ़ाया और फिर उसे झांसा देकर शारीरिक शोषण करने लगा।

पीड़िता के मुताबिक इस दौरान नंदोई ने आपत्तिजनक वीडियो और फोटो ले ली। फोटो वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर लगातार उसका शारीरिक शोषण करता रहा। पीड़िता के मुताबिक वो जहां जाती नंदोई उसका पीछा करते हुए चला आता था।

पीड़िता के मुताबिक बदनामी के डर से उसने कंचन नगर का अपना कमरा खाली किया और कल्याणपुर में अपनी चार बेटियों और पति के साथ कल्याणपुर में रहने चली गई। उसकी बेटियों पर कोई गलत असर न पड़े उसके लिए उसने नंदोई अनिल से दूरी बना ली। मगर नंदोई उसका पीछा करते हुए कल्याणपुर तक पहुंच गया।

पीड़िता के मुताबिक 2 जुलाई 2025 को जब वो अपने पति और बच्चों के साथ कंचन नगर स्थित अपने घर आई तो शाम के वक्त अनिल और उसके बेटों ने गाली गलौज की। विरोध करने पर पीड़िता और उसके पति के साथ मारपीट कर उसे घायल कर दिया।

मारपीट के दौरान नंदोई ने पीड़िता को धमकी भी दी कि अगर उससे संबंध नहीं रखे तो वो पीड़िता और उसके पति को जान से मार देगा। पीड़िता के मुताबिक यही वो डर गई और समझ गई कि नंदोई उसके परिवार का नुकसान कर देगा। पीड़िता के चोट भी काफी आई थी जिससे खून बह रहा था। फिर उसने पुलिस ने शिकायत करना ही उचित समझा। जिसके बाद उसने बाबूपुरवा थाने में तहरीर देकर नंदोई अनिल व उसके बेटों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करा दी।

इंस्पेक्टर बाबूपुरवा अरूण कुमार द्विवेदी ने बताया कि मामले में पीड़िता की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। आरोपियों की तलाश की जा रही है । जल्द ही उन्हें पकड़ लिया जाएगा।
 
 '