भुतपूर्व प्रेमी ने की महिला की हत्या, कुल्हाड़ी से काट डाला, पुलिस ने पकड़ा
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, आजमगढ़. आजमगढ़ में एक दिन पहले महिला की हत्या के मामले का खुलासा करते हुए पवई थाने की पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त कुल्हाड़ी और मृतका का मोबाइल फोन भी पुलिस ने बरामद किया है।
इस मामले में पीड़ित संजय ने अपने ससुर, सास के साथ थाने पर पहुंचकर इस मामले में विकास, बबलू, मीरा और संतोष के खिलाफ धारदार हथियार से मार कर हत्या किए जाने का आरोप लगाया था। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी थी। इसी क्रम में आरोपी को गिरफ्तार किया गया।
पवई थाना क्षेत्र की घटना का खुलासा करते हुए एसपी ग्रामीण चिराग जैन ने बताया- मृतका अमरावती देवी के गांव का ही रहने वाले विकास से संबंध था। दोनों एक दूसरे से बात करते थे और मिलते जुलते भी थे।
इसी बीच विकास को पता चला कि महिला के किसी और से भी संबंध है। इस बात की जानकारी मिलते ही विकास ने बातचीत करना बंद कर दिया था। बातचीत बंद किए जाने से नाराज अमरावती जब विकास के पास फोन करती तो फोन नहीं उठाता था। दो जुलाई को अमरावती ने फोन करके विकास को बुलाया और फोन ना उठाने को लेकर बहस भी की।
इसी दौरान अमरावती बाल पड़कर खींचकर शौचालय ले गई। जिस कारण आरोपी को भी गुस्सा आ गया और अपने साथ लिए कुल्हाड़ी से आरोपी ने अमरावती की गर्दन पर वार कर दिया। घटना को अंजाम देने के बाद महिला का मोबाइल लेकर आरोपी फरार हो गया। मामले की छानबीन कर रहे थाना प्रभारी प्रदीप कुमार मिश्रा आरोपी की तलाश में जुट गए थे। इसी क्रम में आरोपी विकास को गिरफ्तार किया गया है। विकास को न्यायालय भेजा जा रहा है, जहां से जेल भेजा जाएगा।