गाजीपुर में आबकारी अधिनियम के 15 साल पुराने मामले में पुलिस ने आरोपी को घर से दबोचा
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में पुलिस ने एक पुराने मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया है। कोतवाली थाने के उप-निरीक्षक रोहित कुमार द्विवेदी ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई की।
गिरफ्तार आरोपी दिनेश कुमार रावत (65) सैय्यदवाडा का रहने वाला है। यह मामला वर्ष 2008 का है। इस मामले में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट गाजीपुर की अदालत से गैर-जमानती वारंट भी जारी किया गया था।
आरोपी पर आबकारी अधिनियम की धारा 60 के तहत मामला दर्ज है। पुलिस टीम ने आरोपी को उसके घर से गिरफ्तार किया। अब आरोपी के खिलाफ नियमानुसार कानूनी कार्रवाई की जा रही है।