गाजीपुर में 13 सितंबर को राष्ट्रीय लोक अदालत, जनपद न्यायालय समेत वाह्य न्यायालयों में होगा आयोजन
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। यह आयोजन जनपद न्यायालय गाजीपुर, वाह्य न्यायालय सैदपुर और मुहम्मदाबाद के साथ ग्राम न्यायालय जखनियां व जमानियां में होगा।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्री विजय कुमार ने बताया कि इस लोक अदालत में कई प्रकार के मामलों का निपटारा किया जाएगा। इनमें उत्तराधिकार प्रमाण पत्र, छोटे दांडिक वाद, पारिवारिक वाद, धारा-138 के मामले, स्टांप और पंजीयन वाद शामिल हैं। साथ ही मोटर अधिनियम, चकबंदी, श्रम, उपभोक्ता फोरम और बिजली चोरी के मामलों का भी निस्तारण होगा।
इस संबंध में जनपद न्यायालय गाजीपुर में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में लोक अदालत के नोडल अधिकारी शक्ति सिंह, मुख्य विकास अधिकारी, मुख्य राजस्व अधिकारी समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। बैठक का मुख्य उद्देश्य अधिक से अधिक मामलों के निस्तारण की रणनीति बनाना था। इस लोक अदालत के माध्यम से वैवाहिक विवादों में सुलह-समझौता कराने पर भी विशेष ध्यान दिया जाएगा।