गाजीपुर में DRM ने औड़िहार स्टेशन का किया निरीक्षण, अधिकारियों को दिए निर्देश
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. वाराणसी मंडल के मंडल रेल प्रबंधक आशीष जैन ने गाजीपुर के औड़िहार स्टेशन का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान विभिन्न विभागों के वरिष्ठ पर्यवेक्षक और स्टेशन कर्मचारी मौजूद रहे।
मंडल रेल प्रबंधक जैन ने पैदल उपरिगामी पुल से औड़िहार यार्ड का मुआयना किया। उन्होंने यार्ड में चल रहे विकास कार्यों की प्रगति का जायजा लिया। प्लेटफॉर्म नंबर 1, 2 और 3 का निरीक्षण किया। नए पैदल उपरिगामी पुल के निर्माण कार्यों को भी देखा।
स्टेशन के दूसरे छोर पर स्थित रूट रिले इंटरलॉकिंग पैनल का गहन निरीक्षण किया। वीडीयू पैनल से गाड़ियों के संचालन की जानकारी ली। यात्री सुविधाओं का भी जायजा लिया। इनमें सर्कुलेटिंग एरिया, पार्किंग, स्टेशन भवन, वाटर बूथ, यात्री बेंच, छाजन और प्रतीक्षालय शामिल हैं। खान-पान स्टॉल और फुट ओवर ब्रिज का भी निरीक्षण किया। स्टेशन की स्वच्छता और उपकरणों के रखरखाव के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।