गाजीपुर सिटी रेलवे स्टेशन पर श्रमिक एक्सप्रेस ट्रेन का 8 सितंबर से मिलेगा 2 मिनट का ठहराव
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा के लिए एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। साप्ताहिक श्रमिक एक्सप्रेस ट्रेन नंबर 19051/19052 बलसाड़-मुजफ्फरपुर-बलसाड़ को गाजीपुर सिटी स्टेशन पर स्थाई ठहराव मिला है।
ट्रेन नंबर 19051 बलसाड़-मुजफ्फरपुर श्रमिक एक्सप्रेस 8 सितंबर 2025 से गाजीपुर सिटी स्टेशन पर रात 00:59 बजे पहुंचेगी। यह दो मिनट का ठहराव लेकर 01:01 बजे आगे के लिए रवाना होगी।
वापसी में ट्रेन नंबर 19052 मुजफ्फरपुर-बलसाड़ श्रमिक एक्सप्रेस 9 सितंबर 2025 से गाजीपुर सिटी स्टेशन पर रात 01:05 बजे पहुंचेगी। यह भी दो मिनट रुककर 01:07 बजे अपनी यात्रा जारी रखेगी। यह नया ठहराव यात्रियों को बेहतर रेल सुविधा प्रदान करेगा।