गाजीपुर में एंबुलेंस कर्मियों पायलट और ईएमटी को किया गया सम्मानित
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के जिला अस्पताल गोरा बाजार में 102 और 108 एंबुलेंस सेवा के पायलट और इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन (ईएमटी) को सम्मानित किया गया। ये कर्मी आपातकालीन स्थिति में लोगों की मदद के लिए तत्काल प्रतिक्रिया देते हैं।
प्रोग्राम मैनेजर संदीप कुमार चौबे ने बताया कि इन कर्मियों ने पूरे साल में हजारों लोगों की जान बचाई है। वे कॉल मिलते ही मरीजों को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र या उच्च चिकित्सा केंद्र तक पहुंचाते हैं।
कार्यक्रम का आयोजन प्रोग्राम मैनेजर संदीप कुमार चौबे, जिला कोऑर्डिनेटर अखंड प्रताप, संदीप और प्रमोद ने किया। सम्मान समारोह में सभी कर्मियों को मिठाई खिलाकर उनकी सेवाओं की सराहना की गई।
कार्यक्रम में दीनानाथ, शशि भूषण, सुनील कुमार, वेद प्रकाश, रामनाथ, दीपक, अमित कौशल, सोना, घनश्याम यादव और जितेंद्र सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।