गाजीपुर में गहमर स्थित कामाख्या धाम मंदिर के पार्किंग स्टैंड से बाइक चोरी, संचालक पर मुकदमा दर्ज
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के गहमर स्थित कामाख्या धाम मंदिर के पार्किंग स्टैंड से एक बाइक चोरी हो गई। पुलिस ने बृहस्पतिवार रात को पार्किंग स्टैंड संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
करंडा थाना क्षेत्र के परमेंठ गांव निवासी सुग्रीव कुमार बलवन्त ने बताया कि उनका बेटा 26 जुलाई को बाइक से कामाख्या धाम मंदिर आया था। उसने मंदिर परिसर में बने मोटरसाइकिल पार्किंग स्टैंड में अपनी बाइक खड़ी की थी। पार्किंग संचालक अभिमन्यु सिंह से पर्ची भी कटवाई थी।
युवक मंदिर में दर्शन और पूजन के लिए गया। जब वह शाम तीन बजे बाइक लेने आया तो पार्किंग स्टैंड से बाइक गायब थी। इसके बाद पीड़ित ने पुलिस को शिकायत दी।
प्रभारी निरीक्षक शैलेश कुमार मिश्रा ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर पार्किंग संचालक के खिलाफ बाइक चोरी का मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।
यह घटना बताती है कि पैसे देकर वाहन पार्किंग करवाने के बावजूद भी वाहन सुरक्षित नहीं हैं। चोर यहां से भी बाइक चुराकर ले जा रहे हैं। पार्किंग स्टैंड संचालक की लापरवाही के कारण यह घटना हुई है।