Today Breaking News

गाजीपुर में 377 लाइनमैनों को सेंसर युक्त हेलमेट समेत सुरक्षा उपकरण वितरित किए गए

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड द्वारा विद्युत कर्मियों की सुरक्षा को मजबूत करने के लिए एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। राइफल क्लब में आयोजित इस कार्यक्रम में जिले के 377 कुशल लाइनमैनों को सुरक्षा किट वितरित की गई।
कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह एवं एमएलसी विशाल सिंह चंचल के प्रतिनिधि और जखनिया विधायक वेदी राम के सौजन्य से सभी संविदा कर्मियों को सुरक्षा उपकरण दिए गए। इन उपकरणों में सेफ्टी बेल्ट, रिफ्लेक्टिव जैकेट, अर्थिंग चैन, टूल कीट, आईबी टेस्टर और हैंड रबर ग्लव्स शामिल थे।

वितरित की गई सुरक्षा कीट में सबसे महत्वपूर्ण सेंसर और लाइट युक्त हाईटेक हेलमेट है। अधिशाषी अभियंता गोपाल सिंह ने बताया कि यह हेलमेट पोल पर चढ़ने के दौरान एचटी तार से तीन मीटर पहले ही अलर्ट कर देगा। इससे लाइनमैन सतर्क होकर काम कर सकेंगे।

सभी संविदा कर्मियों को सुरक्षा के प्रति शपथ भी दिलाई
कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों ने सभी संविदा कर्मियों को सुरक्षा के प्रति शपथ भी दिलाई। उन्होंने कर्मियों को कार्य के दौरान सुरक्षा किट का उपयोग करने के लिए प्रेरित किया। यह कदम पूर्व में घटित दुर्घटनाओं से सीख लेकर और भविष्य में विद्युत दुर्घटनाओं को रोकने के उद्देश्य से उठाया गया है। कार्यक्रम में अधिशाषी अभियंता बृजेश सिंह, गोपाल सिंह, पीके तिवारी, गोपीचंद भास्कर सहित विद्युत विभाग के सहायक अभियंता, अवर अभियंता और सभी संविदा कर्मी उपस्थित रहे।
 
 '