गाजीपुर में तालाब में मिला युवक का शव, जांच में जुटी पुलिस
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर शहर कोतवाली क्षेत्र में एक युवक का शव बरामद होने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त की कार्रवाई शुरू की।
शहर कोतवाल दीनदयाल पांडेय ने बताया कि मृतक की पहचान नियाजी नूरुद्दीनपुरा निवासी पिंटू बांसफोर (35) के रूप में हुई है। मृतक का शव राजदेपुर देहाती क्षेत्र के टेढ़वा क्रासिंग के पास एक पोखरी से बरामद किया गया। सूचना मिलते ही परिजन शहर कोतवाली पहुंच गए।
कोतवाल के अनुसार, पिंटू दो दिन पूर्व घर से बिना बताए निकला था। वह नशे का आदी था और अक्सर घर से बिना सूचना के चला जाता था। प्रारंभिक जांच में संदेह है कि नशे की हालत में वह पोखरी में गिर गया होगा, जिससे उसकी मृत्यु हो गई।
पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।