गाजीपुर में सांप के काटने से बालिका की मौत
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में मरदह थाना क्षेत्र के राजभर बस्ती में एक दर्दनाक घटना सामने आई। 13 वर्षीय लक्ष्मी राजभर की सांप के काटने से मौत हो गई।
लक्ष्मी रात में खाना खाने के बाद अपनी मां और बहनों के साथ कमरे में सोने गई थी। रात करीब डेढ़ बजे उसे कुछ काटने का एहसास हुआ। उसने अपने परिजनों को इसकी जानकारी दी। परिवार के लोग जब कमरे में देखने गए तो वहां कुछ नहीं मिला।
परिजन लक्ष्मी को तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जा रहे थे। लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। मौत की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया। लक्ष्मी की मां सुनैना देवी और अन्य परिजनों की हालत बेहद खराब है। लक्ष्मी पांच भाई-बहनों में सबसे बड़ी थी।
सूचना मिलने पर पुलिस और राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंची। टीम ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है। मरदह थानाध्यक्ष ने कहा कि मामले की जानकारी मिल गई है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।