Today Breaking News

गाजीपुर में हर घर तिरंगा कार्यक्रम, छात्रों ने लगाए देशभक्ति के नारे, गंगा स्वच्छता की ली शपथ

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में जिला गंगा समिति द्वारा चीतनाथ घाट पर हर घर तिरंगा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। डीएवी इंटर कॉलेज के छात्रों ने तिरंगा झंडा लेकर 'हर घर तिरंगा- हर घाट तिरंगा' के नारे लगाए। साथ ही नदी संरक्षण का संदेश भी दिया।
कार्यक्रम में डीएवी इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य हरिशंकर ने सभी को गंगा स्वच्छता की शपथ दिलाई। जिला परियोजना अधिकारी नमामि गंगे बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने कार्यक्रम की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि हर घर तिरंगा अभियान 2 से 15 अगस्त तक चलेगा।

इस अभियान के तहत जिला गंगा समिति गंगा घाटों पर तिरंगा यात्रा और झंडा रोहण समेत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन करेगी। कार्यक्रम में शंकर पांडे, रवि जी और विनोद कुमार अध्यापक सहित कई लोग मौजूद रहे।
 
 '