Today Breaking News

गाजीपुर पुलिस ने दो चोरों को किया गिरफ्तार, चोरी का सामान बरामद

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर कोतवाली पुलिस ने सकरताली ग्राम पंचायत भवन से हुई कंप्यूटर चोरी का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने चोरी किए गए सभी उपकरण भी बरामद कर लिए हैं।
उपनिरीक्षक सुमित बालियान ने चौकी महराजगंज के हमराहियों के साथ महाराजगंज हाइवे पर चेकिंग अभियान चलाया। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया। पहला आरोपी संदीप पुत्र काशी यादव (21 वर्ष) निवासी पिपरही, थाना नंदगंज, गाजीपुर है, जो वर्तमान में ग्राम बबेडी, थाना कोतवाली, गाजीपुर में रह रहा था। दूसरा आरोपी संदीप यादव पुत्र राजेश यादव (21 वर्ष) निवासी बबेडी, थाना कोतवाली, गाजीपुर है।

दोनों आरोपियों के पास से 30 अगस्त 2024 को सकरताली ग्राम पंचायत भवन से चोरी किए गए एक सीपीयू, एक डेस्कटॉप, एक यूपीएस, एक कीबोर्ड और एक डेशकैम बरामद किए गए। गिरफ्तारी और बरामदगी के आधार पर थाना कोतवाली में मुकदमा संख्या 599/2025 धारा 317(2), 305(ए) बीएनएस पंजीकृत किया गया है।

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, अपराध और अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई है। दोनों आरोपियों के विरुद्ध नियमानुसार आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है। इस प्रकरण में आरोपियों का आपराधिक इतिहास भी खंगाला जा रहा है।
 
 '