Today Breaking News

गाजीपुर में जाम से बेहाल नंदगंज मार्केट, लोग परेशान

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में नंदगंज बाजार इन दिनों जाम की समस्या से परेशान है। गलत तरीके से खड़े वाहनों और अव्यवस्थित यातायात व्यवस्था के कारण दिनभर बाजार ठप रहता है। पुलिस प्रशासन का कोई जिम्मेदार मौके पर नजर नहीं आता।
सबसे ज्यादा समस्या नंदगंज के चौचकपुर मोड़ पर है। यह स्थान नंदगंज थाने से महज 200 मीटर की दूरी पर स्थित है। यहां दिनभर कमर्शियल वाहन और बालू लदे अवैध ओवरलोड ट्रक बाजार से गुजरते हैं। इससे यातायात की स्थिति और बिगड़ जाती है।

त्योहारी मौसम में स्थिति और भी खराब हो गई है। सड़क किनारे दुकानें लगने से आम लोगों का आना-जाना मुश्किल हो गया है। स्थानीय लोगों ने बार-बार शिकायत की है। लेकिन कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए हैं। इससे लोग नाराज हैं और तत्काल कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

यातायात पुलिस अधिकारी मनीष त्रिपाठी ने कहा कि जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
 
 '