गाजीपुर में शराब के लिए पति ने की पत्नी की हत्या, बेटियों को भी मारने दौड़ा
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जनपद के खानपुर थाना अंतर्गत सौना गांव में गुरुवार शाम दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई। यहां एक व्यक्ति ने शराब पीने के लिए पैसे न मिलने पर अपनी पत्नी की बेरहमी से चाकू मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी पति को हत्या में प्रयुक्त चाकू के साथ मौके से ही गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार, सौना गांव निवासी जालिम (40) अपनी पत्नी रेहाना से शराब के लिए पैसे मांग रहा था। जब पत्नी ने पैसे देने से इनकार कर दिया तो जालिम ने पहले उसकी श्रृंगार की दुकान पर तेल छिड़क कर आग लगाने का प्रयास किया, लेकिन बाजार के लोगों ने उसे ऐसा करने से रोक दिया।
इसके बाद जब रेहाना दुकान बंद कर घर लौट रही थी, तभी रास्ते में जालिम ने उसे फिर से पैसे के लिए परेशान किया। गांव निवासी शिवबचन के घर के सामने जालिम ने पास की चिकन दुकान से चाकू उठाया और पत्नी पर हमला कर दिया। पहला वार रेहाना की बाईं कलाई पर लगा। वह चिल्लाते हुए घर की ओर भागी, लेकिन जालिम उसका पीछा करते हुए घर पहुंचा और बाएं सीने में चाकू घोंप दिया। दिल में चाकू लगते ही रेहाना की मौके पर ही मौत हो गई।
इस दौरान बचाव के लिए आई 14 वर्षीय बेटी रोशनी पर भी जालिम हमला करने दौड़ा, लेकिन वह अपनी छोटी बहन रौनक को लेकर भाग निकली और किसी तरह अपनी जान बचाई।
घटना के बाद पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जालिम को चाकू सहित घर के पास से गिरफ्तार कर लिया। रेहाना को सैदपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना की जानकारी मिलते ही रेहाना के बेटे शाहिद, छोटे भाई रोशन और बेटियों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय स्थित मोर्चरी हाउस भेज दिया है।
खानपुर थाना अध्यक्ष शैलेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। हत्या में प्रयुक्त चाकू भी बरामद कर लिया गया है। मामले की जांच जारी है।