Today Breaking News

गाजीपुर में चोरी का खुलासा, पुलिस ने 5 आरोपियों और 2 नाबालिगों को किया गिरफ्तार

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में करीमुद्दीनपुर पुलिस ने चोरी की एक बड़ी वारदात का खुलासा किया है। पुलिस ने 5 आरोपियों और 2 नाबालिगों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी का माल बरामद किया है।
19 जुलाई को करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम उतराँव में अज्ञात चोरों ने दिलीप वर्मा के घर में घुसकर ज्वैलरी, नगदी, मोबाइल फोन और अन्य सामान चुरा लिया था। इस मामले में थाने में मुकदमा पंजीकृत किया गया था।

अपराध और अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत आज उप निरीक्षक दिनेशचंद्र कौशिक और उप निरीक्षक रामानंद यादव की टीम ने मुखबिर की सूचना पर ग्राम पहराजपुर के एक बगीचे से आरोपियों को गिरफ्तार किया।

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक पोको कंपनी का मोबाइल और 9 अन्य मोबाइल फोन, 2000 रुपये नकद, एक पीली धातु (सोने) की चेन, एक जोड़ी सफेद धातु (चांदी) की पायल और दो पीली धातु (सोने) के लॉकेट बरामद किए हैं।

गिरफ्तार आरोपियों में संतोष चौहान (32 वर्ष), संगीता देवी (30 वर्ष), प्रमिला देवी (35 वर्ष), अमरजीत (40 वर्ष) और किशन डोम (18 वर्ष) शामिल हैं। सभी आरोपी लट्ठूडीह, थाना करीमुद्दीनपुर, जनपद गाजीपुर के निवासी हैं। दो नाबालिगों को भी पुलिस अभिरक्षा में लिया गया है।

पुलिस अब सभी गिरफ्तार आरोपियों के विरुद्ध आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है। मामले में धारा 317(2) बीएनएस के तहत भी कार्रवाई की जा रही है।
 
 '